Press "Enter" to skip to content

भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष की बेटी से 35.62 लाख की ठगी ! Indore News

35.62 lakh cheated from the daughter of former president of BJYM

  • इंग्लैंड के कॉलेज में प्रवेश के लिए दिए थे रुपए

बुरहानपुर . भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रमेश पाटीदार की बेटी वर्षा पाटीदार के साथ 35.62 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इंग्लैंड की किंग्सटन यूनिवर्सिटी में प्रवेश के बाद फीस जमा नहीं करने पर उनका प्रवेश निरस्त हो गया था। रमेश पाटीदार ने जोधपुर की आलोक ओवरसीज कंसलटेंसी के माध्यम से यूनिवर्सिटी में बेटी का प्रवेश कराया था।
यहां फाउंडेशन काेर्स के बाद सोशल साइंस में प्रवेश लिया था। लेकिन प्रथम वर्ष की फीस यूनिवर्सिटी में जमा नहीं होने पर उनका प्रवेश निरस्त कर दिया गया। जबकि फीस की पूरी रकम कंसलटेंट निमित मेहता काे दी थी। कोतवाली में शिकायत होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी निमित मेहता को जोधपुर से गिरफ्तार किया है।
मामले में इंदौर के चोईथराम इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य दिलीप वसू को भी आरोपी बनाया गया है। फिलहाल वह फरार है। पुलिस के अनुसार वसू ने ही पाटीदार को आलोक ओवरसीज कंसलटेंसी के निमित मेहता का नंबर देकर पहचान कराई थी। इसके बाद निमित मेहता को 35 लाख रुपए दिए गए थे।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!