Press "Enter" to skip to content

दिनदहाड़े घरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ! Indore News

Police arrested two theft in indore, Goods worth millions recovered

  • आरोपियों के पास से चोरी की तीन एलईडी टीवी और 5 लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद
  • आरोपियों पर दो दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है

इंदौर. दिनदहाड़े घरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की तीन एलईडी टीवी और 5 लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद किए गए है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रुचि वर्धन मिश्र के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि दो शातिर बदमाश राऊ क्षेत्र में वारदात की नियत से घूम रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधी मनोज पिता प्रकाश दर्जी (40) निवासी कृष्णधाम कालोनी देपालपुर और सादिक पिता साबिर (33) निवासी सिरपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक लोहे की बड़ी टॉमी व एक चाबी का गुच्छा बरामद हुआ जिसमें 2 दर्जन से अधिक चाबियां थी।
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वह चोरी करने की नियत से घूम रहे थे तथा पूर्व मे भी उस इलाके मे चोरी की वारदातें कर चुके हैं। आरोपी मनोज दर्जी ने पुलिस को बताया कि वह 2004 से चोरी कर रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना देपालपुर मे चोरी व नकबजनी के 2 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।

जेल में हुई थी पहचान
आरोपी सादिक ने खंडवा में एक डाॅक्टर से लूट की थी जिसमें उसे 7 साल की सजा हुई थी। सादिक देपालपुर जेल मे बंद था, जेल में उसकी पहचान मनोज दर्जी से हो गई थी।  दोनो ने जेल से छूटने के बाद से इंदौर में रहकर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे। 

यह वारदात कबूली
  • आरोपी मनोज ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने सादिक के साथ मिलकर थाना एरोड्रम क्षेत्र के सूरजबली नगर मे एक सूने मकान में दिन में ताला तोड़कर एलईडी टीवी, दो जोड़ चांदी की पायल व एक सोने का मंगलसूत्र चोरी किया था।
  • मनोज और सादिक ने राऊ क्षेत्र के ब्रजविहार कालोनी में एक सूने मकान मे दिन मे ताला तोड़कर एक एलईडी टीवी, एक सोने की चेन व एक जोड़ कान की झुमकी चुराई थी।
  • आरोपियों ने खजराना थाना क्षेत्र, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के साथ ही सनावद, खरगोन तथा रतलाम मेंं चोरी करना स्वीकार की।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!