करैरा|गाजीशाह लोहार पुरा मोहल्ले में घर की बाहर से कुंडी लगाकर गैस सिलेंडर सीएफएल चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामले को संज्ञान में ले लिया है। जानकारी के अनुसार फरियादी मनोज सिंघल ने बताया है कि घर के गेटों में बाहर से कुंडी लगाकर घर में रखे दो एचपी सिलेंडर, एक टंकी सहित अन्य बर्तन तीन सीएफएल आदि चोर पीछे के गेट से चोरी कर ले गए हैं और बाहर से कुंडी लगा कर चले गए। जब फरियादी मनोज सिघंल ने सुबह 5:30 बजे उठकर देखा तो पीछे के दरवाजे की बाहर से कुंडी लगी थी इस कारण चोरी का संदेह हुआ। जिस पर करैरा थाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई और संदेही व्यक्तियों के नाम आवेदन में लिखे। जिसमें विजय सोनी, सुल्ली कुशवाह ,सोनू कोरी पर संदेह व्यक्त किया गया है।
Be First to Comment