- आजाद नगर थाना क्षेत्र का मामला, पारिवारिक विवाद में पति ने किया हमला
- थाने पर शिकायत करने पर गुस्साए पति ने चाकू से कई वार किए, पुलिस तलाश में जुटी
इंदौर. आजाद नगर में शनिवार दोपहर एक युवक ने दो महिलाओं पर चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीरू रूप से घायल है, जिसका एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतका हमलावर की पत्नी है, जबकि घायल महिला उसकी साली है। आजाद नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आजाद नगर थाने के एसआई धुर्वे के अनुसार मृतका का नाम रुखसार है, जबकि गंभीर घायल शहनाज है। वहीं हमला करने वाला युवक आमिर बताया जा रहा है, जो रुखसार का पति है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है। पारिवारिक विवाद में आमिर ने अपनी पत्नी और साली पर चाकू से हमला कर दिया और भाग निकला। हमले में रुखसार का गला कट गया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि साली की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजन उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Be First to Comment