Press "Enter" to skip to content

डीईओ ने ट्रांसफर के बाद ज्वाॅइन करने आए शिक्षकों को ज्वाॅइनिंग देने से किया इंकार, नाराज शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन ! Indore News

District Education Officer refuses to join teachers, Angry teachers protested in indoreडीईओ नहीं दे रहे सहीं जानकारी

  • प्रदेश के कई जिलों से मंगलवार को इंदौर पहुंचे हैं 40 से अधिक शिक्षक
  • डीईओ का कहना- विभाग के आदेश से रोकी ज्वाॅइनिंग, बुधवार को बैठक में होगा निर्णय

इंदौर. प्रदेश के विभिन्न जिलों से ट्रांसफर होकर इंदौर पहुंचे 40 से अधिक शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने विभाग के एक आदेश का हवाला देते हुए ज्वाॅइनिंग देने से इंकार कर दिया। नाराज शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर तुरंत ज्वाइनिंग देने की मांग की है।
मंगलवार को बड़ा गणपति स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचे 40 से अधिक शिक्षक उस समय आक्रोशित हो गए जब डीईओ ने उन्हें ज्वाॅइनिंग देने से इंकार कर दिया। यह शिक्षक प्रदेश के विभिन्न जिलों से रिलीव होकर इंदौर में ज्वाॅइनिंग के लिए आए थे। मंगलवार को जब यह डीईओ कार्यालय पहुंचे तो वहां कहा गया कि शिक्षा विभाग के एक आदेश के तहत सभी प्रकार की ज्वाॅइनिंग और रिलिव पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। 

इस संबंध में डीईओ राजेन्द्र मकवानी ने भास्कर डॉट कॉम को बताया कि मंगलवार सुबह ही शिक्षा विभाग आयुक्त का एक आदेश जारी हुआ है। इस आदेश के अनुसार ज्वाॅइनिंग और रिलीव दोनों पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है। बुधवार को शाम 4 बजे विभाग की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक होगी जिसमें ट्रांसफर किए गए शिक्षकों को ज्वाॅइनिंग देनी है अथवा नहीं इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

शिक्षकाें में खासा आक्रोश
हरदा के टिमरनी स्थित धरवीड़ा स्कूल से कार्यमुक्त होकर इंदौर ज्वाॅइनिंग के लिए आई शिक्षक रितु रघुवंशी ने बताया कि 6 अगस्त को जारी ट्रांसफर सूची में उनका स्थानांतरण इंदौर के खजराना स्कूल में कर दिया गया था। 8 अगस्त को उन्हें टिमरनी से कार्यमुक्त कर 7 दिनों के अंदर इंदौर में ज्वाॅइन करने को कहा गया। अब इंदौर में ज्वाॅइनिंग देने से मना कर दिया। रितु सहित अन्य शिक्षकों का कहना है कि पुराने कार्यस्थल से इंदौर आने-जाने के खर्च के साथ ही इंदौर में रुकने के लिए भी पैसा खर्च हो रहा है। अब विभाग बुधवार शाम तक कोई निर्णय लेने की बात कह रहा है तो विभाग को शिक्षकों को इस अतिरिक्त खर्च का भुगतान भी करना चाहिए।
जिम्मेदार नहीं दे रहे जानकारी 
ज्वाॅइनिंग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे शिक्षक सहीं जानकारी नहीं मिलने के कारण परेशान होते रहे। शिक्षकों ने बताया कि आदेश के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी किसी को जानकारी नहीं दे रहे हैं। वहीं जब शिक्षकों ने उनसे मिलने का प्रयास किया तो डीईओ ने मिलने से भी इंकार कर दिया। डीईओ के इस व्यवहार से भी शिक्षकों में आक्रोश देखा गया
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!