पिछले 15 साल से बीपी का मरीज था मृतक
शिवपुरी। जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले दो बत्ती चौराहे से आ रही हैं जहां दोपहर लगभग 1 बजे सांस फूलने की बीमारी के चलते इलाज कराने आए व्यक्ति की दवा खाने के बाद तुरंत मौत हो गई। मृतक मुकेश योगी अपने बेटे योगेंद्र योगी के साथ अपने गांव बीरा थाना भौंती से इलाज कराने शिवपुरी आया हुआ था ,पिछले 5 दिन पहले मुकेश सांस फूलने की दवा लेकर गया था लेकिन आज तक कोई आराम नहीं मिला जिसके बाद मुकेश आज बेटे के साथ फिर डॉक्टर को दिखाने आया और दिखाने के बाद डॉ. ने दवा बदल कर दे दी। मृतक ने गोयल मेडिकल से दवा खरीदने के बाद अपने गांव वीरा के लिए रवाना हुआ तभी अचानक मुकेश अपने बेटे से बोलें की मुझे दवा खानी है तो बेटे योगेंद्र ने दोबत्ती चौराहे पर बाइक रोककर पिता को दवा खिलाई ,अब यहां हुआ क्या जो दवा बीमारी को दूर करती हैं वही उसी दवा को खाने के बाद बेटे की गोद मे पिता ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह भी मौके पर पहुचें।
इस दौरान उसने लोगों से सहायता मांगी लेकिन किसी ने भी उसकी सहायता नहीं की। जहां तक कि एम्बुलेंस की भी व्यवस्था नहीं हो सकी। क्योंकि एम्बुलेंस का नम्बर लगाने पर किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। बाद में फिजीकल पुलिस वहां आई तब जाकर उसके पिता के शव को उसके घर भेजने की व्यवस्था हो सकी।
Be First to Comment