बदरवास। खबर बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां शराब के लिए रुपए न देने पर एक युवक की मारपीट कर दी। पुलिस को शिकायत में राजेश पुत्र हरगोविंद जाव (25) निवासी सिंधिया कॉलोनी बदरवास ने बताया बीते रोज शाम के समय वह घर से बाजार जा रहा था तभी उसे गिरधारीलाल जाटव मिल गया और शराब के लिए 400 रुपए मांगने लगा। जब रुपए नहीं दिए तो गाली-गलौंज की और मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment