शिवपुरी। जिला में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु नगर शिवपुरी में पीएस होटल, पुलिस कंट्रोल रूम के पास, शिवपुरी एवं बालिका छात्रावास, रमसा माधव चैक, शिवपुरी में ‘‘कोविड केयर सेंटर’’ स्थापित किये गये हैं।
उक्त कोविड केयर सेंटरों में सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. पवन जैन को नोडल अधिकारी एवं सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. गोविंद सिंह को उनकी स्वैच्छा से नोडल अधिकारी का समन्वय अधिकारी नियुक्त किया जाता है। डॉ. जैन की अनुपस्थिति में उक्त कोविड केयर सेंटरों की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.एस. चैहान उनके लिंक अधिकारी रहेंगे।
Be First to Comment