शिवपुरी। कोरोना के वड़ते प्रकोप को देखते हुए आईजी ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा ने जिला शिवपुरी की व्यवस्थाओं का आज जायजा लिया है। आईजी के साथ शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार, एसपी राजेश सिंह चंदेल एवं एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया भी मौजूद रहे।
आईजी व्दारा सर्वप्रथम शिवपुरी शहर का भ्रमण कर शहर मे जनता कर्फ्यु का जायजा लिया इसके बाद अंतरराज्यीय नाका दिनारा का निरीक्षण किया तथा दिनारा, करैरा, हिम्मतपुर, पिछोर, भौंती, अमोला, सुरवाया मे जनता कर्फ्यु का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आईजी ने आमजन से अपील की है कि घर पर ही सुरक्षित रहें अनावश्यक घर से न निकलें मास्क का इस्तेमाल आवश्यक रुप से करें।
Be First to Comment