शिवपुरी। कोरोना संक्रमण का भयंकर समय चल रहा है। पहले संक्रमितों की संख्या दहाई का अंक पार नहीं कर पाती थी लेकिन अब दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या सैकड़ा में बढ़ती जा रही है। ऐसे में संक्रमित मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए कई समाजसेवी लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस सेवा कार्य की शुरूआत करने वाले अंकित व्यास, सागर सिकरवार, दीपक जैन व नितिन बिरथरे ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड रोगियों के लिए उन्होंने नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शुरू की है इसमें कोविड मरीजों को दोनों समय का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कोविट रोगी सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक अंकित व्यास मो. 7974455858, सागर सिकरवार 9584056984, दीपक जैन 9893582199, नितिन बिरथरे 9405112836 पर फोन लगाकर अपने घर का पता व रिपोर्ट भेजकर खाना मंगवा सकते हैं।
Be First to Comment