शिवपुरी। बीएलओ प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की है। बीएलओ राजेश सैन ने सर्वे में आने वाली समस्याओं के साथ-साथ उन्हें
कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सभी बीएलओ को पेट्रोल पंप पर आवश्यक सेवाओं में लगे होने के कारण पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही फोटो कॉपी दुकानें बंद होने के कारण स्टेशनरी उपलब्ध कराने, पीपीई किट, सेनेटाईजर, मास्क, ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएं। जिन बीएलओ को वैक्सीन नहीं लगी है उनका वक्सीनेशन कराया जाए। जिससे वह सुरिक्षत हो सके। बीएलओ की ड्यूटी सर्वे में नहीं लगाई जाए। ज्ञापन मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैन के नेतृत्व में सौंपा गया।
Be First to Comment