शिवपुरी: शहर की फिजीकल थाना पुलिस ने 4 माह से हत्या के प्रयास मे फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.
बता दें की 31 अगस्त 2025 चरण सिह धाकड निवासी करोंदी कालोनी शिवपुरी ने आरोपी सुदामा पाराशर, मुरारी पाराशर, अमन पाराशर, बिट्टू पाराशर के विरुध गंदी गंदी गालिया देकर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने सबंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना फिजीकल पर अप.क्रः- 212/25 धाराः 118(1),115(2),296,351(3),3(5), बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना उपरान्त प्रकरण मे धारा 109 (1) बीएनएस ईजाफा की गई विवेचना के दौरान आरोपियों की पतारसी हेतु टीम तैयार कर तलास की गई. 23 दिसम्बर 2025 को आरोपी सुदामा पाराशर पुत्र शंकरलाल पाराशर उम्र 50 साल, बिट्टू उर्फ अरुण पुत्र सुदामा पाराशर उम्र 28 साल अम्मू उर्फ अमन पुत्र सुदामा पाराशर उम्र 22 साल, मुरारी पुत्र शंकरलाल पाराशर उम्र 48 साल निवासी करौदी कालौनी शिवपुरी को करोदी कालोनी शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया. अपराध मे प्रयुक्त आलाजरर एक लोहे का सरिया, तीन बाँस की लाठी जप्त की गई. आरोपियों को न्यायालय पेस किया जाएगा।
कार्रवाई में निरीक्षक नम्रता भदौरिया, सउनि सुमित सेंगर, प्रआऱ 11 शिरोमणी सिह प्रआऱ 22 अँकित सिह राजावत, आऱ 265 देवेन्द्र रावत,आर शऱद यादव की अहम भूमिका रहीं.







Be First to Comment