शिवपुरी: जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में एक कीटनाशक दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने ग्राम सुमेला पुल के पास हाईवे किनारे स्थित साक्षी किसान सेवा केंद्र को निशाना बनाया। यह वारदात सोमवार रात को हुई और मंगलवार सुबह इसका पता चला।
दुकान के मालिक रामपाल कुशवाह (34), निवासी ग्राम सुमेला ने बदरवास थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान के मुख्य दरवाजे का कुंदा काटकर अंदर प्रवेश किया। चोर गेहूं में उपयोग होने वाली कीटनाशक दवाइयां, जिंक की बाल्टियां और एक होम थिएटर सहित अन्य सामान चुराकर ले गए।
दुकानदार के अनुसार, चोर लगभग 14,500 रुपए नकद के साथ हजारों रुपए की कीटनाशक दवाइयां भी चुरा ले गए। चोरी का पता सुबह दुकान खोलने पर चला, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बदरवास पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







Be First to Comment