दुकान का ताला तोड़कर 95 हजार के उड़द किए चोरी
शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 95 हजार कीमत के उड़द के बोरों को चोरी कर लिया। फरियादी की शिकायत पर से पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिनेश पुत्र बालकराम गुप्ता निवासी पिछोर द्वारा कस्बे में ही घर से दूर एक किराये की दुकान में उड़द के बोरे रखे हुए थे। जिन्हें विगत 1 नवम्बर 2016 को कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया। बताया जा रहा है कि दुकान में कैमरे लगे हुए थे इसके बाद दिनेश ने फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो कल थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ 457, 380 का मामला पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment