शिवपुरी|करैरा के नया अमोला क्रमांक-3 में एक युवक आदिवासी के घर पहुंचा और सात साल की बच्ची के पिता से पीने के लिए पानी मांगा। मानवता के नाते मानसिंह आदिवासी पानी लेने घर के अंदर चला गया। इसी दौरान जगदीश वंशकार (40) निवासी नरवर ने बाहर खड़ी 7 साल की नंदिनी आदिवासी को आम खिलाने का लालच दिया और उठाकर भाग गया। मानसिंह ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने 15 किमी तक पीछा किया और सिलानगर गांव के पास बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया। जगदीश वंशकार नशे जैसी हालत में था। उसकी शादी भी नहीं हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।
Be First to Comment