नई दिल्ली। रिलायंस जियो के आने के बाद से सभी टेलीकॉम
सर्विस प्रोवाइडर्स में हड़कंप मचा हुआ है। पहले फ्री में डाटा और वाईफाई
और बाद में सबसे कम कीमत में यह सुविधा देने के बाद रिलायंस ने रीचार्ज पर
भी जबरदस्त ऑफर पेश किए हैं। पेटीएम से 300 रुपए या इससे अधिक का रीचार्ज
कराने पर यूजर्स को 75 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।
हालांकि, अभी
यह स्पष्ट नहीं है कि यह ऑफर चुनिंदा कस्टमर्स को दिया जा रहा है या सभी को
मिलेगा। जो उपभोक्ता इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं, उन्हें पेटीएम से रीचार्ज
करने के लिए प्रोमो कोड दिया गया है।
ऐसा करना होगा रीचार्ज
इस
ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर को रीचार्ज करने से पहले पेटीएम ऐप में जाना
होगा। इसके बाद मोबाइल प्रीपेड या मोबाइल पोस्ट पेड पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद यूजर को अपना जियो नंबर फीड करना होगा और प्रोसीड टू रीचार्ज करना
होगा। फिर ऐप के आखिर में एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा- हैव अ
प्रोमो कोड? इसके बाद आपको लिंक पर टैप करना होगा और प्रोमो कोड को डालना
होगा, जो आपको मिला है और फिर सेलेक्ट डन को क्लिक करना होगा।
रिलायंस
जियो के ऑफर के तहत प्रोमो कोड के लिए पेटीएम को लिस्ट किया गया है। इसलिए
यदि आपको ऐप के ऑफर्स की लिस्ट में यह विकल्प दिखता है, तो उसे सेलेक्ट
करें। ऐसा करने पर आपको प्रोमो कोड को मैनुअली फीड नहीं करना होगा। रीचार्ज
हो जाने के बाद अगले 24 घंटे में आपके पेटीएम एकाउंट में 76 रुपए का
कैशबैक मिल जाएगा।
यहां भी मिल रहा है ऑफर
इसके
अलावा फोनपे पर भी 300 या इससे अधिक का रीचार्ज करने पर भी रिलायंस जियो
75 रुपए का कैशबैक दे रहा है। वर्तमान में रिलायंस जियो कई रिचार्ज ऑफर पेश
कर रहा है। आप जियो की वेबसाइट पर या मायजियो एप के जरिये इन प्लान्स को
चेक कर सकते हैं। रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान्स 19 रुपए से शुरू होते
हैं और पोस्टपेड प्लान 309 रुपए से शुरू होते हैं।
जियो का रीचार्ज, मिलेगा 76 रुपए का कैशबैक
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- पोहरी कृषि उपज मंडी में व्यापारी के गौदाम से सरसो की बोरी हुई चोरी, सीसीटीबी कैमरे में कैद / Shivpuri News
- पोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri Newsपोहरी में पीएचई विभाग का अस्थाई ऑफिस लम्बे समय से बन्द पड़ा,कर्मचारी सहित आमजन परेशान / Shivpuri News
- कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी अभिषेक महादुले एवं अश्विन उर्फ मोनू महादुले को गिरफ्तार किया / Shivpuri News
- बदरवास रेलवे ट्रेक किनारे की मिट्टी धंसी: मालगाड़ियों से रेत, गिट्टी से भरी बोरियां उतारकर बिछाईं, मरम्मत में लगी टीम / Shivpuri News
- बाघ एवं अन्य वन्यजीवों के अवैध शिकार में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह का एक और आरोपी गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय से निरस्त / Shivpuri News
Be First to Comment