शिवपुरी। बामौरकला क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान करने वाले सुरेश कुमार सोनी को आभूषण देखने आए लोगों ने चूना लगा दिया। उक्त लोग ज्वैलर्स की दुकान से करीब 70 हजार के आभूषण चुराकर ले गए। जब ज्वैलर्स को इस बात का पता चला तो उसने आसपास लोगों की खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना कर मामले में केस दर्ज कर लिया है।
फरियादी सुरेश कुमार सोनी के अनुसार 13 फरवरी को उसकी दुकान पर तीन-चार लोग आए और ज्वैलरी देखने के लिए कहा। जिस पर मैं उन्हें ज्वैलरी दिखाने लगा। उक्त लोगों ने ज्वैलरी देखने के बाद कहा कि हमारी पत्नियां आएंगी वो यहां से ज्वैलरी खरीदकर ले जाएंगे और बिना कुछ खरीदे वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद जब सामान चैक किया तो पता चला कि ज्वैलरी का एक डिब्बा गायब है। जिस पर लोगों की तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिले। इसके बाद पुलिस थ्ज्ञाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। चोर यहां से तीन हाय, तीन पेंडल, 15 जवा दाने, एक जोड रिंग वाली, 2 ग्राम पक्का सोना करीब 20, 25 ग्राम कीमत 70 हजार रुपए चोरी कर ले गए।
Be First to Comment