21 छोटी बच्चियों, का हुआ सम्मान
गुना। रजक समाज के आराध्य देव और राष्ट्रीय संत, संत श्री गाडगे बाबा की 144 वी जयंती 23 फरवरी 2020 मानस भवन गुना में धूमधाम से मनाई गई ।
पुलिस, पत्रकार, नगरपालिका, प्रतिभाओं सहित अन्य लोगों का किया सम्मान।
रजक महासमाज मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भडेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रजक महासमाज संगठन जिला इकाई गुना के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत श्री गाडगे बाबा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। रजक महासमाज के सभी कार्यक्रम मानस भवन गुना में सम्पन्न हुये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अर्चना बल्लू चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष थी। इनके साथ ही श्रीमती वंदना मांढरे महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, आरसी अहिरवार एसएसओ एफएसएल यूनिट पुलिस विभाग गुना, डॉक्टर गजेंद्र श्रीवास्तव सहित बंटी झाला व श्रीमती रेखा रजक मंचासीन थी।
इनका हुआ सम्मान जयंती कार्यक्रम के अतिथियों में श्रीमती अर्चना बल्लू चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वंदना मांढरे प्रदेश महिला अध्यक्ष श्री आर.सी.अहिरवार एसएसओ एफएसएल यूनिट पुलिस विभाग गुना श्री बंटी झाला जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा रजक महिला जिला अध्यक्ष का हुआ सम्मान पुलिस विभाग गुना के भागीरथ शाक्य सब इंस्पेक्टर सिटी कोतवाली गुना, राकेश शर्मा सब इंस्पेक्टर सिटी कोतवाली गुना योगेश शर्मा एसआई सिटी कोतवाली गुना, लक्ष्मी नारायण यादव पुलिस फोटोग्राफर सहित शहर के समाजसेवी राजीव सोनी का हुआ सम्मान। शहर में स्वच्छता अभियान के लिए कार्य करने के लिए नगर पालिका परिषद गुना के दीपक किरार, अमित उर्फ नीटू आर्य, शकील खान, सुनील वाल्मीकि सफाई दरोगा का हुआ सम्मान पत्रकार जगत के 8 पत्रकार,11 प्रतिभावान छात्र छात्राओं, व रजक समाज में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत 5 साल से छोटी रजक समाज की 21 बच्चियों का भी सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना बल्लू चौहान अपने उद्बोधन में कहा कि आज रजक महा समाज संगठन ने संत गाडगे बाबा की जयंती में सभी समाज के लोगों को बुलाकर जो सम्मान किया है वह काबिले तारीफ है और यह संगठन विगत 5 वर्षों से सेवा के कार्य में लगा हुआ है साथ ही कई क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी करता है श्री चौहान ने कहाकि संत गाडगे बाबा कहते थे कि दो रोटी कम खाना लेकिन बच्चों को पढ़ाना साथ ही लकड़ी की आवश्यकता हर व्यक्ति को पड़ती है लेकिन पेड़ कोई नहीं लगाना चाहता इस कारण मेरा रजक समाज के लोगों से आग्रह है कि प्रत्येक व्यक्ति 2 पेड़ लगाएं इसके साथ ही उन्होंने अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला और संगठन के कार्यो की तारीख की। प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती बंद मांढरे ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों को गिनाया
कार्यक्रम में संत श्री गाडगे बाबा का जीवन परिचय कुमारी खुशी भड़ेरिया ने किया वही आभार व्यक्त कुमारी सलोनी रजक मातापुरा गुना ने किया।
Be First to Comment