शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिवपुरी जिले की 7 इकाइयां आरोग्य अभियान के तहत 8 दिन में 660 परिवारों में पहुँची जिसमे आरोग्य अभियान प्रमुख विवेक धाकड़ ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की 9 इकाइयों में से अभी 7 ईकाईयो जिसने शिवपुरी नगर, पिछोर, खनियाधाना,नरवर,और बैराड़,कोलारस,पोहरी में अभियान अलग अलग टीमें बनाकर आदिवासी वस्तियों में पहुँच कर लोगो को स्वास्थ्य जानकारी दे रहे है जिसमे लोगो से जानकारी पूछी जाती है कि घर मे कितने सदस्य है किसी को कोई समस्या तो नही है स्वास्थ्य सम्बंधित साथ ही सभी के घर घर जाकर ऑक्सिमीटर से ऑक्सिजन लेवल चेक एवम टेम्प्रेचर लेकर लोगो को आवश्यकता अनुसार समझाइस दी जा रही है तथा दवाइया भी प्रारम्भिक स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही है।
आगे जिला संयोजक मयंक राठौर का कहना है कि हम कोरोना को अस्पताल पहुचने से पहले ही घर पर रहकर प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर हम दवाइयों और सुरक्षा वरते हुए कोरोना को हरा सकते है आरोग्य अभियान विधार्थी परिषद द्वारा पूरे मध्यभारत प्रान्त में चलाया जा रहा है साथ ही विधार्थी परिषद के कार्येकर्ता लगातार विभिन्न सेवाओ में निरंतर लगे हुए है जिसमे लोगो को घर मे भोजन पेकेट पहुँचाना,सूखा राशन वितरण करना, एवम बेजुवान जानवरो को प्रतिदिन स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा के माध्यम से चारा डाला जा रहा है। इस अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद के कार्येकर्ता लोगो को वैक्सीन के बारे में फैले भ्रम को दूर कर जागरूक कर रहे है साथ ही कई इकाईयो में रक्तदान की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन व पौधरोपण का कार्ये भी कार्यकर्ता टीम बनाकर कर रहे है।
Be First to Comment