Press "Enter" to skip to content

आरटीपीसीआर जांच में 62.54 प्रतिशत पॉजीटिव, दो की मौत / Shivpuri News

153 मरीज स्वस्थ हुए, लेकिन 247 नए मरीज आने से एक्टिव केस बढ़कर 1793 हुए


 

शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज शिवपुरी द्वारा बुधवार को जारी 283 सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में 177 नए पॉजीटिव हैं। यानी 62.54% पॉजीटिव केस सामने आए हैं। वहीं रेपिड एंटीजन टेस्ट किट के 298 सैंपल टेस्ट में 70 पॉजीटिव केस हैं। इसी के साथ जिले में कुल 247 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इलाज के दौरान कोरोना से दो और मरीजों की मौत हो गई है। इनमें एक 62 साल और दूसरा 48 साल का मरीज है।

मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के आईसीयू में भर्ती संजय जैन (48) पुत्र प्रकाशचंद जैन निवासी महल रोड शिवपुरी की मंगलवार की रात 9.50 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं आलोक सहाय गौर (62) पुत्र एसएस गौर निवासी फिजीकल कॉलेज चित्रगुप्त भवन के पास शिवपुरी की बुधवार की दोपहर 2:27 बजे मौत हो गई है। नगर पालिका के माध्यम से दोनों को कोविड-19 गाइड लाइन के तहत मुक्तिधाम शिवपुरी पर अंत्येष्टि कराई गई।

जिले में अब तक 7729 कोरोना मरीज, इनमें से 5897 स्वस्थ: शिवपुरी जिले में अभी तक कुल 7729 मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 5897 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभी तक कुल 95 हजार 691 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं जिनमें 87 हजार 657 स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को आरटीपीसीआर के 262 सैंपल टेस्ट जांच के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी भेजे हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को जारी होगी।

आईसीयू में 76 और हॉस्पिटल में 222 कोरोना मरीज भर्ती
जिला अस्पताल शिवपुरी और मेडिकल कॉलेज के कोविड आईसीयू में कुल 76 कोरोना मरीज भर्ती हैं। जबकि आईसीयू में 17 अन्य मरीज भी भर्ती हैं। इसके अलावा दोनों अस्पतालों में कुल 222 कोरोना मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। 153 मरीज बुधवार को स्वस्थ हो गए हैं। लेकिन 247 नए कोरोना मरीज सामने आने एक्टिव केस बढ़कर 1793 हो गए हैं। होम आइसोलेशन में 1306 मरीज रह रहे हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!