मुंबई। ईद के बाद आज खुले भारतीय शेयर बाजार में फिर से गिरावट नजर आई है। पिछले हफ्ते के अंतिम दिनों में तेजी दिखाने वाला शेयर बाजार आज 170 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला लेकिन कुछ ही पलों में यह फिसलकर 200 अंक तक नीचे चला गया।
दिनभर के कारोबार के बाद अंत में यह 623 अंकों की गिरावट के साथ 36,958 के स्तर बंद हुआ वहीं निफ्टी 183 अंक गिरकर 10,925 के स्तर पर बंद हुआ।
इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी Indiabulls Housing Finance Limited, RELIANCE, BPCL, GAIL और Zee Entertainment Enterprises Limited कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही हैं।
भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज मंगलवार को भारतीय रुपया 36 पैसे कमजोर होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले अब भारतीय रुपये का मूल्य 71.14 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 70.78 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 54.84 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.20 फीसद की गिरावट के साथ 58.45 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।
Be First to Comment