Press "Enter" to skip to content

कर्मवीर विद्यापीठ को जमीन के साथ भवन बनाने के लिए मिलेगे 60 करोड़

कर्मवीर विद्यापीठ को जमीन के साथ भवन बनाने के लिए मिलेगे 60 करोड़
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने माना आभार
खण्डवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विस्तार हेतु परिसर के लिये मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा 10 वर्षो से की जा रही मांग प्रदेश सरकार ने पूरी कर दी है। हाल ही में हुए विश्व विद्यालय की महापरिषद की बैठक में परिषद के अध्यक्ष और म.प्र.के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए खण्डवा कर्मवीर विद्यापीठ  के लिए 5 एकड़ भुमि एवं 60 करोड़ की राशि भवन निर्माण के लिए घोषित की है
 मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य डॉ श्रीराम परिहार एवं अतिथि व्याख्याता श्री प्रमोद सिन्हा के साथ वर्ष 2005 से ही हम प्रतिवर्ष महाविद्यालय परिसर के लिए जमीन आवंटन की मांग प्रदेश सरकार से करते रहें मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदोरिया जी ने भी इस हेतु प्रदेश सरकार और संबंधित विभाग को पत्राचार भी किया पूर्व में एक बार जमीन आवंटन हेतु कार्रवाई हो गई थी लेकिन सरकार ने एक भाजपाई व्यापारी को उक्त जमीन आवंटित कर दी थी । इसके बाद मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ आंदोलन तेज कर दिया। हर बार जिला सम्मेलनों में विश्व विद्यालय हेतु जमीन आवंटन की मांग उठाई जाने लगी । संघ के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे श्री रवि जायसवाल ने भी इसकी मांग रखी थी। साथ ही संघ के वरिष्ठ पत्रकार गण राजेंद्र पाराशर, अनंत माहेश्वरी, उदय मंडलोई, और संजय चौबे, गोपाल राठौर  हर्षभान तिवारी शेख शकील, करामत खान सुनील जैन, नंदकिशोर मंडलोई आदि ने भी समय-समय पर इस हेतु सरकार के समक्ष बात की थी।
मांग को जायज बताते हुए शासन स्तर पर जमीन आवंटन की मांग कहते हुए पारित कर दिया साथ ही रीवा परिसर के लिए भी पांच एकड़ भूमि की स्वीकृती प्रदान की गई, इन दोनो ही जगह शीघ्र ही 60-60 करोड़ की लागत से भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जावेगा।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!