शिवपुरी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं शिवपुरी जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धी हो रही है। िस्थति इतनी भयाभय है कि पिछले तीन दिन में 6 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार आज सुरेन्द्र शर्मा निवासी दुर्गापुर पिछोर शासकीय शिक्षक थे, को सांस लेने में तकलीफ के चलते जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था परन्तु बुधवार सुबह उनकी हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे दीपक शर्मा का आरोप है कि रात में 11 बजे से उनका ऑक्सीजन स्पोर्ट हटा दिया था, जिसकी शिकायत उन्होंने CMHO सहित डीन को दी थी परंतु उसके बाद भी सुनवाई नही हुई। जब सुनवाई नहीं हुई तो सुरेंद्र शमौ के परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहीं परिजन सीसीटीवी फुटेज की मांग कर रहे हैं।
Be First to Comment