पिछोर|पिछोर विधायक के गांव करारखेड़ा में रिटायर शिक्षक के घर से 4 लाख से अधिक का सोना-चांदी चोरी चला गया है। घटना के वक्त परिवार के सदस्य छत पर सो रहे थे। इसी का फायदा उठाकर चोर घर में घुस गए और अलमारी का लॉक तोड़कर चोरी करके भाग निकले। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
फरियादी तिलक पुत्र गोपाल भार्गव निवासी करारखेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि परिवार के संग 27 मई को खाना खाकर छत पर सो गए। रात करीब 2 बजे तक मोबाइल चलता रहा, फिर सो गया। रात करीब 3 बजे मां शशि भार्गव की नींद खुली और टॉयलेट करने गईं तो अटारी में बनी अलमारी का ताला टूटा मिला। उसमें रखा सामान बिखरा था। अंदर रखी पेटी भी टूटी थी जिसमें नगद सहित सोने के हार, मंगलसूत्र, जंजीर, झुमकी, कनौटी, अंगूठियां, चांदी की पायलें सहित 50 हजार रुपए नगद चोरी चला गया है।
Be First to Comment