शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सीता सेंटर स्कूल के पास से पुलिस ने एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सटोरिए के पास से नकदी व सट्टा की सामग्री जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार करैरा थाना प्रभारी अमित भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सटोरिया सीता सेंटर स्कूल के पास खड़ा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख सटोरिया भागने लगा। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए सटोरिए की जब तलाशी ली तो उसकी जेब से 6 हजार 250 रुपए नकद, सट्टे की पर्ची आदि सामान जब्त हुआ।
Be First to Comment