Press "Enter" to skip to content

56 दुकान के बाद अन्य बाजारों में भी लगेंगी प्लास्टिक बॉटल क्रश मशीन,


इंदौर, 56 दुकान पर प्लास्टिक बॉटल और पॉलिथीन की बड़ी थैलियों को क्रश करने वाली मशीन लगाने के बाद नगर निगम अन्य बाजारों में ऐसी मशीन लगाएगा। खास तौर पर खान-पान संबंधी मार्केट में। इसके अलावा मॉल और बड़े कॉम्प्लेक्स में भी क्रश मशीन लगाने की योजना है।महापौर मालिनी गौड़ ने 27 दिसंबर को 56 दुकान पर इस मशीन का लोकार्पण किया था जिसे 10 लाख रुपए की लागत से वहां 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के सहयोग से लगाया गया है। मशीन प्लास्टिक बॉटल और हेवी गेज पॉलिथीन को दाने में बदल देती है। इससे एक बार में कहीं ज्यादा प्लास्टिक वेस्ट का परिवहन हो सकता है और लागत भी कम हो जाती है।56 दुकान पर लगाई गई मशीन के दाने निगम के मटेरियल रिकवरी सेंटर भेजे जाते हैं। सूत्रों ने बताया कि निगम प्लास्टिक की क्वालिटी के आधार पर तय करता है कि किस प्लास्टिक का इस्तेमाल किसमें किया जाना है। सामान्यतः तीन तरह से प्लास्टिक का उपयोग होता है। एक प्लास्टिक रिसाइकिल होता है, दूसरा सीमेंट प्लांट में जलाने के काम आता है और तीसरा सड़क निर्माण के दौरान मजबूती के लिए बिटुमिन में उसे मिलाया जाता है।
पीपीपी मॉडल पर लगाएंगे
56 दुकान पर स्थापित की गई मशीन प्रदेश में अपनी तरह की पहली मशीन है जो बॉटलों और बड़े कैरी बैग को हाथोहाथ दानों में बदल देती है। निगम 15 दिन के परीक्षण के बाद उक्त मशीन के परिणाम देखेगा, जिसके आधार पर सराफा, रेलवे स्टेशन, आनंद बाजार और अन्य खाने-पीने के बाजारों में ऐसी मशीनें लगाने के लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे। यह काम पब्लिक-प्रायवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) आधार पर किया जाएगा। – मालिनी गौड़, महापौर
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!