चार्टड प्लेन से 5.5 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया बिहार का कारोबारी
देश भर में जारी नोटबंदी के बीच बिहार के एक व्यवसायी को उसके ही चार्टर्ड प्लेन में 5.5 करोड के पुराने बड़े नोटों के साथ पकड़ा गया है.
व्यवसायी रकम को लेकर अपने चार्टड प्लेन से उग्रवाद प्रभावित नागालैंड के दीमापुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है. इतनी भारी मात्रा में रकम बरामदगी के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां के भी कान खड़े हो गये हैं. जांच एजेंसी समेत सीआइसएफ के अधिकारी उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं. पकड़ा गया व्यवसायी बिहार के मुंगेर का निवासी व्यवसायी ए सिंह बताया जा रहा है.हालांकि, घटना के संबंध में बिहार के मुंगेर जिले की पुलिस ने ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया है. अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक व्यवसायी ए सिंह ने सिरसा (हरियाणा) से चार्टड जेट प्लेन से साढ़ पांच करोड़ के पुराने बड़े नोटों के साथ नागालैंड के लिए उड़ान भरी थी. इसकी सूचना मिलने पर दीमापुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बल अलर्ट हो गए.
जैसे ही प्लेन की दीमापुर में लैंडिंग हुई, सुरक्षा बलों ने उसे घेर लिया फिर, जांच के दौरान रुपये बरामद कर लिए गए. नोटबंदी के फैसले के बाद से लोग काला धन खपाने की तरह-तरह की जुगाड़ लगा रहे हैं. 5 करोड़ रुपए की रकम बरामदगी को सुरक्षा एजेंसियां उग्रवाद में फंडिंग से जोड़ कर भी देख रही हैं.
Be First to Comment