गुना। रजक समाज के आराध्य देव और राष्ट्रीय संत, संत गाडगे महाराज की 144 वी जयंती में पुलिस, पत्रकार, नगरपालिका, प्रतिभाओं सहित 51 लोगों का सम्मान किया जायेगा। रजक महासमाज मध्य प्रदेश के प्रदेश सचिव राजेश रजक मातापुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि रजक महासमाज संगठन जिला इकाई गुना के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 23 फरवरी 2020 को संत श्री गाडगे बाबा की जयंती मानस भवन गुना में दोपहर 2 :00 बजे से धूमधाम से मनाई जाएगी। रजक महासमाज के सभी कार्यक्रम मानस भवन गुना में होगे। रजक महासमाज के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भडेरिया और जयंती संयोजक मुकेश रजक के द्वारा जयंती कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संगठन के द्वारा पुरूष और महिलाओं की बैठकों का दौर जारी है। बैठक में पुलिस, पत्रकार, नगरपालिका, प्रतिभाओं सहित 51लोगों का सम्मान करने का निर्णय संगठन ने लिया है। कार्यक्रम के लिए अतिथियों में आरसी अहिरवार एसएसओ पुलिस विभाग गुना, आरके मिश्रा एक्स डीएसपी क्राइम ब्रांच छत्तीसगढ़ रायपुर की स्वीकृति संगठन को मिल चुकी है। अन्य अतिथि की स्वीकृति मिलना बाकी है। रजक महासमाज मध्य प्रदेश जिला इकाई गुना की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भडेरिया,प्रदेश सचिव राजेश रजक मातापुरा, संयोजक मुकेश रजक, जिला अध्यक्ष बंटी झाला, उपाध्यक्ष घनश्याम वास्त्री , दिनेश रजक पीओपी, युवा जिला अध्यक्ष विजयपाल रजक, राधेश्याम रजक, महेश रजक अमरनाथ रजक, दीपक रजक बांसखेड़ी, रामप्रसाद रजक, नीरज रजक, छोटेलाल रजक, अशोक रजक एनएफएल, रामदयाल रजक, रामकुमार रजक सहित अन्य समाज बंधु शामिल थे।
गाडगे जयंती में पुलिस, पत्रकार, नगरपालिका, प्रतिभाओं सहित 51 का होगा सम्मान
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- पत्नी से हुआ झड़गा तो पति ने ससुराल में खाली इल्ली मारने की दबा, जिला अस्पताल रेफर / Shivpuri News
- कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर: पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर, अमोला घाटी की घटना / Shivpuri News
- सरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज पर पलटी: हाईवे पर घंटों बाधित रहा यातायात / Shivpuri News
- करैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 17 पेटी अवैध शराब और टाटा इंडीगो कार जप्त, आरोपी की तलाश जारी / Shivpuri News
- बैराड़ क्षेत्र के गायत्री कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी / Shivpuri News
Be First to Comment