शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाली विजयपुरम कॉलोनी से बाइक से रुपए चुराकर भागते हुए एक नाबालिग को युवक ने पकड़ लिया। पकड़े गए नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एसके इंटरप्रायजेस शिवपुरी पर मुनीम का काम करने वाले मातादीन शर्मा ने बताया कि बीते रोज सुबह के समय वह पंजाब नेशनल बैंक से मनोज शर्मा से 50 हजार रुपए लेकर आया और उन रुपयों को बाइक पर लगे बैग में रख दिया। रुपए को बैग में रखकर विजयपुरम कॉलोनी आ रहा था और मैंने बाइक को नवनीत माहेश्वरी के मकान के सामने विजयपुरम में खड़ी कर दी और अंदर चला गया। पीछे मुड़कर देखा तो एक 15-16 साल का लड़का डिग्गी में से 50 हजार रुपए लेकर भाग रहा था, जिसे मातादीन ने भागकर पकड़ लिया और उससे रुपए बरामद कर लिया।
मामले की सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त नाबालिग को थाने ले आई। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वह राजगढ़ का रहने वाला है। मामले में नाबालिग से पूछताछ और जानकारी लेने में लगी हुई है।
Be First to Comment