Press "Enter" to skip to content

कोरोना की तीसरी लहर और ब्लैक फंगस से निबटने केपी सिंह कक्काजू ने दिए 50 लाख / Shivpuri News

शिवपुरी। मप्र शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर और ब्लैक फंगस के इलाज की पहले से तैयारियों के लिए एवं जनस्वास्थ्य ढांचे में सुधार के लिए एक बार फिर से 50 लाख रू की राशि प्रदान की है। 

 

जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि 50 लाख में से 15 लाख शिवपुरी जिला अस्पताल के लिये एवं 15 लाख शिवपुरी मेडीकल कॉलेज के लिए, 10 लाख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियाधाना, बामौरकला एवं मुहारीकला के लिए तथा 10 लाख रू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर एवं मनपुरा के लिए जारी किए गए हैं। 

 

इन सबकी पूर्व में ही व्यवस्था के लिए केपी सिंह ने शिवपुरी जिला कलेक्टर को पत्र जारी कर दिया है। विदित है कि इससे पहले भी कक्काजू ने कोरोना के इलाज की व्यवस्थाओं के लिये 50 लाख की राशि इन स्वास्थ्य संस्थानों को प्रदान की थी। 

 

इन बीमारियों से लड़ने के लिए पहले से ही दबायें और उपकरण आदि उपलब्ध होंगे तो जनहानि से बचा जा सकेगा तथा शिवपुरी जिले के साथ-साथ आसपास के जिले की जनता को भी सुविधा मिल सकेगी।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!