नई दिल्ली: 8 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स‘ ने उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई कर डाली है. 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का कलेक्शन महज 6 दिनों में 50 करोड़ के नजदीक पहुंच गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई की जानकारी ट्विटर पर दी है. तरण के मुताबिक, बुधवार तक फिल्म ने 46.65 करोड़ रु. कमा लिए है. बुधवार को फिल्म का कलेक्शन 4.30 करोड़ रु. रहा. उम्मीद है गुरुवार की कमाई मिलाकर, फिल्म का हफ्तेभर का कलेक्शन 50 करोड़ पार हो जाएगा.जिस रफ्तार से ‘फुकरे रिटर्न्स‘ बॉक्सऑफिस पर दौड़ रही है, उस लिहाज से यह साल की सुपरहिट फिल्म बन गई है. अगले हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है. ऐसे में फुकरों के पास 22 दिसंबर तक ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन बटोरने का मौका होगा. क्योंकि क्रिसमस पर सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज होनी तय है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या 22 दिसंबर से पहले तक फिल्म 100 करोड़ का आकड़ा छूने में कामयाब होती है.मालूम हो कि, ‘फुकरे रिटर्न्स’ साल 2013 में रिलीज फिल्म ‘फुकरे’ की सीक्वल है, जिसमें पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा,ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और अली फजल ने लीड रोल निभाया है. मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रु. बताया जा रहा है.
न बड़ी स्टारकास्ट न बड़ा बजट, फिर भी 50 करोड़ कमा गई Fukrey Returns
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- रिटायर्ड शिक्षक ने एक महीने की पेंशन की दान: श्रीराम कथा में संत अंजली आर्य दीदी को दिए / Shivpuri News
- पति पत्नी के विवाद के बाद पत्नी ने खाई जहरीली दबा, हालत गंभीर / Shivpuri News
- खोड़ को हरा नया अमोला बना विजेता: अमोला पीरियम लीग का हुआ समापन / Shivpuri News
- मृत व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी होने के पश्चात उनकी समग्र आई.डी. 11 जनवरी तक विलोपित करने के निर्देश / Shivpuri News
- खिलाड़ियों और शहर के कई साइकिलिस्ट ने साइकिलिंग करने का दिया संदेश / Shivpuri News
Be First to Comment