रतलाम। नयागांव लेबल फोरलेन पर सालाखेडी फांटे के पास
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रक ने भेड़ों को चपेट में ले लिया। ट्रक
भैडों को रौंदता हुआ चला गया। ट्रक की चपेट में आने से करीब 50 भेड़ों की
मौके पर ही मौत हो गई और सड़क पर खून ही खून हो गया।
जानकारी के
अनुसार राजस्थान के भेड़ पालक सवाजी और उनका भतीजा वजाराम तथा अन्य लोग
सैकड़ों भेड़ों को लेकर सालाखेड़ी फांटे के पास से गुजर रहे थे। तभी तेज
गति से आया एक ट्रक भेड़ों को रौंदता चला गया।
ट्रक की चपेट में आने
से करीब 50 भेड़ों की मौत हो गई और 10 से अधिक घायल हो गई। सवाजी ने बताया
कि ट्रक तेज गति से था, इसलिए उसे रोक नहीं पाए। भेड़ों की मौत का मंजर
देखकर उनका भतीजा व भेड़ों का मालिक वजाराम पिता बालूजी (30) निवासी ग्राम
सांदडी थाना आबूर जिला जालोर घबरा गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह चक्कर
खाकर सड़क पर ही गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक ट्रक ने भेड़ों को चपेट में ले लिया। ट्रक
भैडों को रौंदता हुआ चला गया। ट्रक की चपेट में आने से करीब 50 भेड़ों की
मौके पर ही मौत हो गई और सड़क पर खून ही खून हो गया।
जानकारी के
अनुसार राजस्थान के भेड़ पालक सवाजी और उनका भतीजा वजाराम तथा अन्य लोग
सैकड़ों भेड़ों को लेकर सालाखेड़ी फांटे के पास से गुजर रहे थे। तभी तेज
गति से आया एक ट्रक भेड़ों को रौंदता चला गया।
ट्रक की चपेट में आने
से करीब 50 भेड़ों की मौत हो गई और 10 से अधिक घायल हो गई। सवाजी ने बताया
कि ट्रक तेज गति से था, इसलिए उसे रोक नहीं पाए। भेड़ों की मौत का मंजर
देखकर उनका भतीजा व भेड़ों का मालिक वजाराम पिता बालूजी (30) निवासी ग्राम
सांदडी थाना आबूर जिला जालोर घबरा गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह चक्कर
खाकर सड़क पर ही गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Be First to Comment