शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत करौंदी रोड पर एक वाहन चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगाने के कारण पीछे से आ रहा बाइक सवार अनियंित्रत हो गया और सीधे वाहन में जा घुसा। घटना में बाइक पर बैठे 5 साल के बच्चे की मौत हो गई वहीं पिता घायल हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार धीरजसिंह कुशवाह अपने 5 साल के बेटे माधव कुशवाह के साथ बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह करोंदी रोड बालाजी मैरिज गार्डन के सामने पहुंचे तो आगे जा रहे वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पहले कि धीरजसिंह कुशवाह कुछ समझ पाते उनकी बाइक वाहन में जा घुसी। घटना में पिता और पुत्र गंभीर घायल हो गए। घायलों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई जहां इलाज के दौरान माधव की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment