Press "Enter" to skip to content

ब्लू व्हेल गेम की 5वीं स्टेज पर पहुंचे 12वीं के छात्र को बचाया

Image result for ब्लू व्हेल चैलेंज गेम

रायपुर। राजधानी में भी बच्चे ब्लू व्हेल चैलेंज गेम
की गिरफ्त में आ चुके हैं। नईदुनिया टीम और सरकारी स्कूल के प्राचार्यों ने
सोमवार को दिनभर कई स्कूलों में सर्च अभियान के दौरान धरसींवा विकासखंड
में 12वीं कक्षा के एक बच्चे को इस गेम से बाहर किया। वहीं तीन अन्य
संदिग्धों में से दो 12वीं के छात्र और एक कक्षा नौवीं की छात्रा के परिजन
को बुलाकर काउंसिलिंग कराई गई।
राजधानी से लगे इस स्कूल का छात्र गेम
के पांचवें स्टेप तक पहुंच चुका था। प्राचार्य की सूझबूझ के बाद उसे बाहर
निकाला गया है। ये छात्र पिछले कुछ दिनों से गेम खेल रहा था। छात्र ने खुद
कबूला कि वो पिछले कई दिनों से गेम में डूबा हुआ था और गेम से बाहर निकलने
पर उसने शिक्षकों को धन्यवाद भी दिया। पांचवें स्टेप तक पहुंचने के बाद
शिक्षकों ने भांप लिया। उन्होंने बच्चे के परिजन को बुलाकर उन्हें उसकी
निगरानी रखने के लिए कहा।
छात्रा के हाथ में भी कट का निशान
राजधानी
में सर्चिंग के दौरान एक छात्रा के हाथ में कट का निशान मिला। इसके बाद
स्कूल के शिक्षकों ने आनन-फानन में उनकी काउंसिलिंग की। प्रिंसिपल ने बच्ची
के परिजन को बुलाकर स्थिति साफ करने के लिए कहा है। हालांकि उनका कहना है
कि बच्ची के हाथ में कटे निशान की वजह और भी हो सकती है। इसकी जांच कर रहे
हैं।
इनका कहना है
सभी प्राचार्यों को
निर्देशित कर दिया गया है कि वे इस गेम में फंसने वाले बच्चों पर निगरानी
रखें। किसी भी तरह की हरकत करने पर जानकारी जरूर दें –
 एएन बंजारा, डीईओ, रायपुर

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!