Press "Enter" to skip to content

दूसरे के अकाउंट में लिंक कराया मोबाइल नंबर और निकाल लिए 4 लाख,


जबलपुर,।हाथीताल इलाके में रहने वाले एक फल व्यापारी के अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर लिंक कराने के बाद जालसाज ने 4 लाख रुपए निकाल लिए। अप्रैल 2017 से चल रहे इस फर्जीवाड़े की जानकारी पीड़ित व्यापारी को गुरुवार को बैंक प्रबंधन से मिली, जिसके बाद उसने थाने में एफआईआर कराई।हाथीताल निवासी लक्ष्मीकांत केसरवानी का खाता सेंट्रल बैंक की हाथीताल शाखा में है। गुरुवार की सुबह बैंक से उसके मोबाइल पर फोन आया कि आप अचानक एक लाख रुपए खाते से क्यों निकालना चाहते हैं। यह सुन लक्ष्मीकांत हैरान रह गए। वे बैंक पहुंचे और अधिकारियों से कहा कि उसे पैसों की कोई जरूरत नहीं हैं।जिस पर बैंक अधिकारियों ने कहा कि आपने ही सुबह पूछताछ करके कहा था कि सिस्टम खराब क्यों चल रहा है, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन क्यों नहीं हो पा रहा। जिस पर लक्ष्मीकांत ने बताया कि उनका मोबाइल तो खाते या एटीएम में लिंक ही नहीं है। बैंक प्रबंधन ने जांच की तो पता चला कि अप्रैल 2017 से लक्ष्मीकांत के खाते से अंजान शख्स अलग-अलग तारीखों में 4 लाख रुपए निकाल चुका है।
यूपीआईएफ के जरिए जोड़ा नंबर
बैंक प्रबंधन ने जांच करने के बाद लक्ष्मीकांत को बताया कि एक साल पहले किसी ने अपना मोबाइल नंबर आपके अकाउंट में लिंक कराते हुए एटीएम कार्ड में यूपीआईएफ सेवा शुरू कराई थी। जिसके बाद वह मोबाइल से ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने लगा। उसने अलग-अलग तारीखों में 4 लाख रुपए निकाल लिए। गुरुवार को एक लाख रुपए और निकालने के लिए वह प्रयासरत था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण वह सफल नहीं हो सका। उसने बैंक में फोन किया तो उसकी पोल खुल गई। पुलिस का कहना है कि नंबर लिंक करने वाला लक्ष्मीकांत का परिचित हो सकता है। फिलहाल धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!