
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर धाेखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। आरोपित ने प्लॉटों का अनुबंध किया और लाखों रुपए एडवांस में लेकर रजिस्ट्री कराने से इंकार कर दिया। मामले में पुलिस ने 420, 34 भादवि के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी व समीर खाान ने सुरेंद्र जैन व वसीम खान ने तीन प्लॉटों का विक्रय का अनुबंध किया था, जिसके एवज में 2 लाख 25 हजार की राशि दी थी, बाकी राशि किश्तों में जमा करने की बात कही। जब प्लॉट की सारी राशि जमा कर दी तो सुरेंद्र व वसीम से रजिस्ट्री कराने की बात कही। लेकिन उक्त दोनों लोग रजिस्ट्री के लिए टालमटोल करते रहे और फिर रजिस्ट्री कराने से मना कर दिया। इसके बाद फरियादी थाने गया और मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment