शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या का ग्राफ पिछले 12 अप्रैल से अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी आंकड़ों में इन मौतों की संख्या भले ही कम दशााZई जा रही हो मौत के कारणों को तकनीकी तौर पर उलझाने का प्रयास किया जा रहा हो, मगर यहां गैर सरकारी आंकड़ा चौकाने वाला है। जिले के तमाम लोगों ने तो जिले के बाहर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिसकी कोई गणना नहीं है। पिछले 24 घंटे में जिन लोगों ने जिंदगी की जंग हारी, उनमें से अधिकांश के शव नेगेटिव बता कर परिजनों को दे दिए गए, मगर मौत के मूल में महामारी ही प्रभावी रही।
शिवपुरी के स्टॉल व्यवसाई सुमित जैन पुत्र शिखरचंद जैन 37 वर्ष का निधन ग्वालियर के अस्पताल में शनिवार को हुआ, जबकि महल कॉलोनी निवासी अनाज करोबारी के पुत्र राहुल गुप्ता पुत्र पुरुषाोत्तम गुप्ता 28 ने भोपाल के चिरायु अस्पताल में लंबी लड़ाई लड़ी, मगर जिंदगी की जंग हार गए। इन जवान मौतों से शहर सदमें में है। कोलारस के अग्रवाल समाज के अग्रणी पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता 37 वर्ष का भी रविवार को भोपाल के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। शिवपुरी के कोलारस अनुविभाग के चक्क भड़ौता निवासी महिला मिरी बाई पत्नी सीताराम लोधी 60 वर्ष का शिवपुरी अस्पताल में रविवार को निधन हो गया।
Be First to Comment