
शिवपुरी| एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल (एटीएमए) ने प्रवेश परीक्षा के नतीजों की तारीख जारी कर दी हैं। इसके परिणाम 4 मई को जारी होंगे। इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थी वेबसाइट atmaaims.com के माध्यम से अपने परिणाम देख सकते हैं। यह परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित हुई थी। पहले 30 अप्रैल को नतीजे जारी होने वाले थे, लेकिन अब इनकी तारीख बढ़ाई गई है।
Be First to Comment