शिवपुरी। खनियांधाना के अचरौनी गांव में 30 साल के युवक की करंट से झुलस जाने के कारण मौत हो गई है। पेड़ पर चढ़कर 33 केवी लाइन पर तार डालते वक्त अचानक फाल्ट हुआ और युवक झुसलकर नीचे आ गिरा। हादसे में एक अन्य युवक भी घायल हो गया है। सोनू (30) पुत्र गज्जू जाटव निवासी छोटी बामौर अपनी रिश्तेदारी में अचरौनी गांव रिश्तेदारी में आया था। नवरात्रि में घट स्थापना के लिए ज्वारे उगाने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए ट्रांसफार्मर वाली लाइन पर तार डाल रहे थे। जैसे ही तार फेंका, अचानक फाल्ट हुआ और सोनू करंट से बुरी तरह झुलस गया। हादसे में महेश भी झुलस गया। करंट लगने से सोनू की मौत हो गई है, महेश घायल है।
Be First to Comment