शिवपुरी|जिले में बुधवार को 302 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 226 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आठ मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अच्छी बात यह है कि कोरोना के नए मामलों की तुलना में ठीक होने मरीजों की संख्या ज्यादा र्है।
मेडिकल कॉलेज शिवपुरी द्वारा जारी आरटी पीसीआर की 380 सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में 161 पॉजिटिव केस हैं, जिससे पॉजिटिविटी रेट 42.36% है। वहीं 965 रेपिड एंटीजन टेस्ट में कुल 65 पॉजिटिव केस आए हैं, जिससे पॉजिटिविटी रेट 6.73% है। इस तरह कुल 1345 सैंपल टेस्ट में कुल 226 पॉजिटिव रिपोर्ट हैं। इसी के साथ जिले में कुल 11 हजार 464 कोरोना मरीज हो चुके हैं। इसी के साथ जिले में 9 हजार 87 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 2314 हैं। होम आइसोलेशन में 1860 मरीजों को रखा गया है। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल आईसीयू में 75 कोरोना व 32 अन्य मरीज भर्ती हैं। जबकि हॉस्पिटल आइसोलेशन में 173 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 39 मरीजों को भर्ती रखा गया है।
मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में बुधवार को ऑक्सीजन के 50 बेड और बढ़ा दिए हैं। वर्तमान में 42 मरीज भर्ती हैं। इस लिहाज से 98 बेड खाली हैं। हालांकि 40 मरीज भर्ती रहने से आईसीयू बेड फुल हैं।
Be First to Comment