शिवपुरी। जिलेभर में शनिवार-रविवार की रात तेज बारिश हुई। यह बारिश लगभग तीन घंटे तक हुई, इस बारिश से सीजन के शुरूआती दौर में ही भदैया कुंड का झरना बह निकला। हालांकि बारिश ने लोगों की मुसीबत भी बढ़ा दी, क्योंकि शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रन्नौद कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में अधिक बारिश हो जाने से नदी-नाले उफान पर आ गए जिससे आवागमन प्रभावित हो गया।
भदैया कुंड झरना बहा, मोहक नजारा देखने पहुंच गए लोग
रात की बारिश के बाद शहर के नजदीक स्थित भदैया कुंड का झरना सीजन में पहली बार बहा। रविवार की सुबह लोग पहुंचे तो झरना बहता मिला। प्राकृतिक नजारे का लुत्फ उठाने के लिए काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए।
Be First to Comment