Press "Enter" to skip to content

बिद्युत ट्रांस्फार्मर से निकले बिजली के नंगे तारों ने ली 3 गायों की जान

अतुल जैन, बामौर कलाँ। विद्युत विभाग की लापरवाही से किसी जानवर या मनुष्य की जान जाना कोई नई बात नही है। अब तो बारिश के मौसम मे अधिकतर  ऐसे हादसे देखने को मिलते है  लेकिन बामौर कलाँ में पटपरा पर के पास लगी बिद्युत ट्रास्फार्मर से निकले  खुले तारों के संपर्क में आने से तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई ।घटना सुवह 7 से 8 बजे के बीच की है ।ज्ञात हो कि लगभग 3 महीने से बिजली विभाग समाचार की सुर्खियों में है कहीं खुले तारों की वजह से कही धू धू करते तारों की वजह से।वारिश का मौसम होने की वजह से खतरा और भी बढ़  गया है।लगता है प्रशासन के कानों तक अभी तक कोई आवाज नही पहुंची है।अभी भी विभाग व प्रशाशन न चेता तो वारिश के मौसम में ऐसे हादसे आम बात हो जाएगी।आवश्यकता है ग्रामवासियों की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने का और ऐसे स्थानों की मॉनिटरिंग करने की जहां भविष्य मे ऐसे हादसे हो सकते है।

इनका कहना


हां मुझे जानकारी मिली थी मैने वहाँ स्टाफ को भेजकर जांच भी की गई मौके पर  ट्रांसफार्मर ,पोल , छू कर भी दिखाया लेकिन वहां करेंट लगने जैसी स्थिति नही दिखी फिर भी मै स्वयं जाकर देखूंगा ,

राहुल तिवारी ‘ जे.ई.(म.प्र. म.क्षे.बि.कं.लि.)खनियांधाना

गाय डी पी के तारों में फस गयीं और उन्होंने तडप कर अपने प्राण त्याग दिये।

उमेश पटैरिया  ग्रामीण


More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!