अभा ग्वाल महासभा का गुढ़ी पड़वा महोत्सव 29 को
शिवपुरी-हिन्दू नव वर्ष के आगमन को लेकर अखिल भारतीय ग्वाल महासभा लुधावली द्वारा ग्वाल धर्मशाला पर गुढ़ी पड़वा पर्व को महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ग्वाल महासभा के प्रचार प्रमुख बृजेश ग्वाल ने बताया कि 29 मार्च 2017 को हिन्दू नव वर्ष के रूप में गुढ़ी पड़वा के अवसर पर प्रात: 7 बजे पूजन व दोप.1 बजे से 3 बजे तक महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान नव-वर्ष आगमन को लेकर सामाजिक परिचर्चा भी की जाएगी और आगामी समय में आयोजित किए जाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा होगी। कार्यक्रम में सभी ग्वाल बन्धुजनों को भारतीय संस्कृति अनुरूप रोली-अक्षत का तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाऐं देंगें और समाजहित में एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया जाएगा। कार्यक्रम में घोसीपुरा, ठकुरपुरा, लुधावली, बदरवास, नरवर एवं करैरा इकाई के सभी ग्वाल बन्धुजनों से अधिक से अधिक संख्या में गुढ़ी पड़वा महोत्सव में शामिल होने की अपील की गई है।
Be First to Comment