Press "Enter" to skip to content

मानव वेलफेयर सोसायटी का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 26 को

डायविटीज, पीलिया, निसंतानता और मानसिक रोगों का होगा इलाज
शिवपुरी।
समाजसेवी संस्था मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा 26 मार्च को कम्यूनिटी हॉल
गांधी पार्क में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस
शिविर में ग्वालियर के मशहूर डॉक्टर विभिन्न असाध्य रोगों के रोगियों का
उपचार करेंगे। शिविर में मुख्य रूप से डायविटीज, पीलिया, निसंतानता, लीवर,
आंतरोग, नशा निवारण एवं मानसिक रोगों का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा
किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा तथा शिविर
स्थल पर ही मरीजों का पंजीयन सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक किया जाएगा। www.fastasamachar.com
आयोजकों
द्वारा दी गर्ई जानकारी के अनुसार मानव वेलफेयर सोसायटी के नि:शुल्क
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. गोपाल गोयल ग्वालियर (गेस्ट्रोलॉजी, पेट, लीवर,
पीलिया एवं आंत रोग विशेषज्ञ)डॉ. संध्या गुप्ता ग्वालियर (स्त्री, प्रसूता
एवं निसंतानता विशेषज्ञ), डॉ. राजेन्द्र सिंह भाटी गुना (नशा निवारण एवं
मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ. राजेश्वर सिंह ग्वालियर (मधुमेह विशेेषज्ञ)
उपस्थित होकर मरीजों को परामर्र्श देंगे एवं उनका उपचार करेंगे। शिविर को
सफल बनाने की अपील संतोष शिवहरे, राजेश ठाकुर, विवेक श्रीवास्तव, अनुराग
जैन, राजेन्द्र राठौर, आलोक गुप्ता, संतोष वर्मा, विवेक शिवहरे, योगेन्द्र
सिंह तोमर, राजीव भाटिया, रामेश्वर राठौर, डॉ. प्रदीप विश्वास, डॉ. बृजेश
मंगल, डॉ. अनूप गर्र्ग, डॉ. मनोज विश्वास, डॉ. सुखदेव गौतम, डॉ. दिलीप जैन,
डॉ. भगवत बंसल, प्रवीण पाण्डे, डॉ.संजय शर्मा, प्रदीप शर्मा, कपिल
भार्र्गव,दिनेश गुप्ता, रवि तिवारी, महिपाल अरोरा, बीपी पटेरिया, रविन्द्र
झारिया, नीलेश सिकरवार, रीतेश बंसल, अंकित सक्सेना, चिराग मित्तल, अंकुर
सहगल, कमल गुप्ता, अवनीश शर्मा, सूरज जैन, आशीष मित्तल, गोविन्द मित्तल,
आशीष जैन, आशीष खण्डेलवाल, आशीष मेहता, सोनू कुशवाह, भानू दुबे, मुकेश जैन,
प्रमोद शर्मा, रवीन्द्र गोयल, नितिन चौैकसे, जिनेश जैन, भानू जैन, नितिन
सोनी,  हेमंत ओझा, अतुल सिंह, आकाश सहगल, अजय गुप्ता, आशय गुप्ता, अमन
गोयल, विनोद सेंगर, रामशरण अग्रवाल, सिद्धार्थ लढ़ा, पद्युम्न वर्मा, टानू
राजौरिया, संजय ढींगरा, सौरभ गौड़, दिनेश शिवहरे, अखिल अग्रवाल, विनोद
शिवहरे, रामबाबू शर्मा, मुकेश गोयल, मुकेश जैन खरर्ई, राजीव अग्रवाल, नवीन
गुप्ता, केएम गुप्ता, के.के शुक्ला, संजय शर्र्मा, प्रदीप चौैकसे,
जितेन्द्र भार्गव, विनोद कंथरिया, एसएन उपाध्याय, रामस्वरूप शर्मा, अमित
गुप्ता, रवी गुप्ता, विवेक खण्डेलवाल, डॉ. आनंद गुप्ता, धर्मेन्द्र जैन
(संजू), सुबोध सिंह एवं डॉ. दीपमाला, अजय शर्मा, आदि शामिल है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!