Press "Enter" to skip to content

भारत ने जीता विशाखापट्टनम टेस्ट, इंग्लैंड को 246 रनों से हराया

 भारत ने जीता विशाखापट्टनम टेस्ट, इंग्लैंड को 246 रनों से हराया
भारत ने जीता विशाखापट्टनम टेस्ट, इंग्लैंड को 246 रनों से हराया
अपनी स्पिन तिकड़ी की उम्दा गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में आज 246 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1- 0 से बढ़त बना ली। जीत के लिए 405 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आज पांचवें दिन लंच के बाद 158 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ रनों के अंतर से भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
कल शाम बेहतरीन रक्षात्मक खेल दिखाने वाली इंग्लैंड टीम ने आज आठ विकेट 71 रन के भीतर गंवा दिए। आर अश्विन ने 52 रन देकर दो विकेट लिए जबकि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जयंत यादव ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कल 59.2 ओवर खेलते हुए दो विकेट पर 87 रन बनाए थे लेकिन आज सुबह 33.4 ओवर में पांच विकेट पहले ही सत्र में गंवा दिए।
लंच के बाद भारत को पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटने में 24 गेंद और 22 मिनट लगे। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने कुल 248 रन (167 और 81 रन) बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी तो अश्विन ने 52 रन बनाने के अलावा 119 रन देकर कुल आठ विकेट लिए। अश्विन के अब 41 टेस्ट में 231 विकेट हो गए हैं और चार शतक और सात अर्धशतक समेत उन्होंने 1670 रन बना लिए हैं।
अश्विन 2016 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने अब तक 55 विकेट लेकर श्रीलंका के रंगाना हेराथ (54 विकेट) को पीछे छोड़ दिया। युवा जयंत ने बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद स्टुअर्ट ब्राड (पांच) को पगबाधा किया और जेम्स एंडरसन को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा।  मोहम्मद शमी ने 30 रन देकर दो विकेट लिए। आखिरी विकेट गिरने के बाद कोहली ने प्रतीकस्वरूप गिल्ली उठाई और विरोधी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया।
कल  भारतीय स्पिनरों के खिलाफ इंग्लैंड की बेहद डिफेंसिव बैटिंग के बाद मेजबानों ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन विपक्षी टीम के कप्तान एलिस्टर कुक का विकेट हासिल कर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। जीत के लिए 405 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने कप्तान कुक और युवा हसीब हमीद की रक्षात्मक बल्लेबाजी की बदौलत स्टंप तक दो विकेट पर 87 रन बना लिए थे।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!