शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के तहत ग्राम छितीपुर में 15 अप्रैल को हुई छोटेलाल लोधी (42) की हत्या का खुलासा पुलिस 24 घंटे के भीतर कर दिया है। हम आपको बता दें कि छोटेलाल लोधी अपने खेत पर सो रहा था तभी अज्ञात हमलावरों ने सिर पर बार की हत्या कर दी थी। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेकर विवेचना शुरू की। जहां पुलिस ने बस स्टेंड से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम राहुल पुत्र देवलाल बाल्मीक, भानू पुत्र आशाराम वंशकर, सुनील पुत्र सेवाराम जाटव निवासी छितीपुर बताया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह खेत से बकरा चुराने गए थे लेकिन छोटेलाल लोधी की आंख खुल गई, जिस कारण से उसकी हत्या कर दी। आरोपितों को पकड़ने में एसओ अशोक बाबू शर्मा थाना प्रभारी, उप निरीक्षक कोमलसिंह परिहार, सउनि संजय कुमार, विनोद गौतम, प्र.आर. सेवाराम पाण्डेय, रामवीर बघेल, पीकेंश कुमार, अंकितसिंह, धर्मेंद्र लोधी, हिमाचलसिंह रावत, अरविंद मांझी, दीपेंद्र गुर्जर, राजेश शर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
Be First to Comment