शिवपुरी। कोरोना की दूसरी लहर से जहां हर कोई चिंतित है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के डॉ. दिनेश राजपूत जान को जोखिम में डालते हुए दिन रात मेहनत कर मरीजों की जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच जनता की सेवा के लिए डॉक्टरों और कर्मचारियों ने जहां परिजनों से दूरियां बना ली हैं वहीं मरीजों के इलाज के लिए 24 घंटे सेवाएं दे रहे हैं।
महामारी के बीच 24 घंटे सेवा को हैं तैयार
कोरोना महामारी के डॉ. दिनेश राजपूत मरीजों को उपचार दे रहे हैं। यहां आने वाले कई मरीज कोरोना संक्रमित भी होते हैं। डॉक्टर राजपूत संक्रमित और गैर संक्रमित मरीजों को उपचार देने में किसी प्रकार का परहेज नहीं कर रहे हैं। ड्यूटी के बाद रात में भी जरूरत पड़ने पर वे सेवा के लिए तैयार हैं।
डॉ. दिनेश राजपूत का कहना है कि अपनों से अधिक मुझे मरीजों की चिंता है। उनका कहना है कि परिजनों से समय मिलने पर फोन से बात होती है। महामारी से बचाव के लिए जरूरी सुझाव भी देता हूं, ताकि लोग सुरक्षित रहें।
जान जोखिम में डाल कर रहे मरीजों की जांच
कोरोना महामारी के बीच डॉ. दिनेश राजपूत जिला अस्पताल में पिछले डेढ़ महीने से लगातार मरीजों की जांच कर रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के बीच रहने के कारण उन्होंने अपने परिजनों से दूरियां बना ली हैं। सुबह से लेकर शाम तक मरीजों की जांच करते हैं। रात में घर पहुंचने पर एक कमरे में बंद हो जाते हैं। राजपूत का कहना है कि मरीजों की सेवा करने के लिए जान जोखिम में डालना मेरा कर्तव्य है।
Be First to Comment