मुंबई। मुंबई के विजयनगर के अंटोप इलाके में अलसुबह 22 मोटरसाइकिलों और 2 कारों में आग लग गई। आग किस वजह से लगी अब तक इसका कारण सामने नहीं आ सका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग अलसुबह 3.30 बजे लगी। इसमें दो दर्जन से ज्यादा वाहन आग के हवाले हो गए।
हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि सामने नहीं आई है। जब तक फायरब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची थी तब तक रहवासी आग पर काबू करने की कोशिश में लगे रहे थे।
इस घटना के सामने आने के बाद वडाला पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक ‘हम इसकी जांच कर रहे हैं कि ये आग किसी हादसे की वजह से लगी है या किसी ने इसे जानबूझकर लगाया है। हम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा की भी जांच करेंगे।’
बता दें कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब बदमाशों द्वारा घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया है। ऐसे में पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि अपराधियों ने तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया है।
मध्यप्रदेश में भी इस तरह की वारदात सामने आ चुकी हैं जब बदमाशों द्वारा देर रात वाहनों में आग लगाने की घटनाओं को अंजाम दिया है।
Be First to Comment