
प्रवास पर उज्जैन पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने कृषि उपज मण्डी समिति में
कृषि सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लिया। इससे पूर्व वे पत्रकारों से रूबरू
हुए। पत्रकार वार्ता में उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब अगर 20
रुपए किलो में भी प्याज बिके तो इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है।श्री
बिसेन ने बुधवार सुबह सिंहस्थ मेला कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेस कक्ष में
पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि जो प्याज सरकार ने 8
रुपए किलो में खरीदी की थी वह अब 20-25 रुपए में जनता को मिल रही है। इस पर
उनका जवाब था कि जब प्याज 2 रुपए किलो बिका तो जनता ने अधिक दाम नहीं दिए।
हमारी सरकार ने कृषकों के हित में 8 रुपए किलो में प्याज की खरीदी की।
कृषकों का हित संवर्धन किया गया। अब अगर 20 रुपए किलो प्याज बिक रहा है तो
हमें क्या है। उन्होंने अपनी ओर से जल चौपाल को लेकर विस्तृत जानकारी वहां
उपस्थित पत्रकारों को दी। इसी अवसर पर उन्होंने सोसायटी फॉर प्रेस क्लब
उज्जैन को 51 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
Be First to Comment