नोएडा का मिथक तोड़ेंगे अखिलेश, कहा- 2017 में जरूर जाऊंगा
नोएडा जाने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवाने का भय अखिलेश के भी दिल में है. यही वजह है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में किसी भी परियोजना का उद्घाटन या शिलान्यास नोएडा जा कर नहीं किया.
चाहे वह यमुना एक्सप्रेसवे हो या बाबा रामदेव के पतंजलि फूड पार्क, सभी का शिलान्यास और उद्घाटन उन्होंने लखनऊ से ही किया. बुधवार को भी मुख्यमंत्री ने नोएडा में 27 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण लखनऊ से किया.हालांकि मुख्यमंत्री ने यह जरुर कहा कि 2017 में अगर सरकार बनती है तो वे नोएडा जरुर जाएंगे और यह रिकॉर्ड भी समाजवादी पार्टी ही बनाएगी. अखिलेश ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार नोएडा में भी सपाईयों का खाता खुलेगा.
और क्या कहा मुख्यमंत्री ने?
- नोएडा में बनेगा ढाई हजार एकड़ में पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क की तरह नोएडा में दुनिया का सबसे बड़ा पार्क बनेगा.
- जितना समय मिलेगा उतने ही अधिक उद्घाटन करेंगे. चुनाव में जितनी देरी होगी उतनी ही योजनाओ का करेंगे उद्घाटन
- समाजवादी लोग बहुमत की सरकार बनाने जा रहे है. गठबंधन हो जाए तो इससे अच्छा क्या हो सकता है.
- गठबंधन होगा तो 300 से ज्यादा सीटे जीतेंगे, लड़ाई में बीएसपी बहुत पीछे छूट गई है.
- महापुरुषों का सम्मान बढ़ाने के लिए और भी काम करेंगे. सपा की सरकार में शिलान्यास के साथ उद्घाटन भी हुआ.
- बीजेपी के लोग समय समय पर सर्जिकल स्ट्राइक बदलेंगे. पता नही बीजेपी चुनाव के पहले कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक कर दें.
Be First to Comment